Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में टेलिग्राम पर इंवेस्टमेंट करवाने के नाम पर ठगी करने में साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में सेक्टर-29, फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत दी। जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास टेलीग्राम पर इंवेस्टमेंट करने के संबंध में मैसेज आये जिसमें अच्छा रिटर्न का लालच दिया गया था। जिसके बाद शिकायतकर्ता के पास ठगों द्वारा एक वेबसाइट का लिंक भेजा गया जिसपर इंवेस्टमेंट के लिए आई डी बनवाई गई। जिसपर शिकायतकर्ता ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से ठगों के पास 2,20,000/-रू भेजे। जिसके बाद ठगों का दुबारा कॉल आता है कि उसका मोड ऑफ ट्रांजेक्शन गलत था दुबारा पेमेंट करना करना होगा। जब ठगों ने दुबारा पेमेंट के लिए बोला तो शिकायतकर्ता ने अपने पैसे वापिस मांगे तो कॉल कट कर दिया गया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने शिकायत साइबर थाना सेन्ट्रल में दी। जिसके संबंध में थाना साइबर सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ओमप्रकाश कश्यप (33) वासी लखनऊ उत्तर प्रदेश को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है। जिसके खाता में मामला से जुडे 26,000/-रू आये थे जिसने अपना खाता ठगों को दे रखा था। आरोपी को अधिक पुछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है…