Faridabad NCR
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने आरोपी अंजन कुमार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सेक्टर-31 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए कॉल आया था। जिसके लिए उसके द्वारा लिमिट बढाने की अनुमति दी गई थी। फिर ठगों ने उसके पास एक लिंक भेजा और उसमें क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरने के लिए कहा। सारी डिटेल भरने के बाद उसके पास दो बार OTP आए जिसको उसने ठगों को बता दिया। जिसके बाद उसके खाता से 86,003/- व 25,295/- रुपये कटने के मैसेज आये। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने आरोपी अंजन कुमार वासी बोकारो, झारखण्ड हाल पथुरिया जिला बोकारो झारखण्ड को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी अंजन कुमार का फोन लिंक शेयर करने के लिए प्रयोग किया गया था।
पुछताछ के लिए आरोपी को 5 के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
मामले मे 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।