Faridabad NCR
टेलीग्राम टास्क के नाम पर 9,87,000 रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही टेलीग्राम पर टास्क के रूप में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी मयंक(19) व भगवान सिंह(21)को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेहतपुर फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आया और वर्क फ्रॉम होम के रूम से डेली टास्क के रूम में रोज 1000 रूपये से 3000 रुपए कमाने की बात कही इसके बाद मुझसे टास्क कराकर 100 रूपये मुझे UPI कर दिए और अगले दिन मुझे एक टेलीग्राम ग्रुप में एड कर दिया तथा 4 टेलीग्राम टास्क करने के लिए मुझसे 1000 रूपये लिए तथा 1400 रूपये मेरे पास UPI ट्रांसफर कर दिए तथा इसके बाद टेलीग्राम टास्क के रूप में शिकायकर्ता ने शेयर मार्केट में कुल 9,87,000 रूपये निवेश किए तथा जब शिकायकर्ता ने अपने पैसे निकालने चाहे तो वो उन्हें नहीं निकल पाई। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए मयंक(19) वासी अजमेर राजस्थान व भगवान सिंह(21) वासी अजमेर राजस्थान को अजमेर राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
जिसकी पुछताछ में सामने आया कि आरोपी मयंक खाताधारक है जो I.T.I की पढ़ाई कर रहा है तथा पैसों के लालच में आकर अपना खाता कमीशन के रूप में दूसरे आरोपी भगवान सिंह(21) को बेच दिया था जो B.Tech की पढ़ाई कर रहा है जिसने यह खाता आगे किसी को कमीशन पर बेच दिया था। खाता में ठगी के 1 लाख रूपये आए थे
आरोपियों को पुछताछ के लिए 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है