Connect with us

Faridabad NCR

7 वर्ष पहले परिवार से बिछड़े 14 वर्षीय बच्चे को, मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन सेक्टर 7 की टीम ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत परिजनों से मिलाया, लौटाई चेहरे पर मुस्कान

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश व ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्य करते हुए मिसिंग पर्सन हल्पलाईन सेक्टर-7 की टीम ने 7 वर्ष पहले परिवार से बिछडे 7 वर्षीय बच्चे के परिजनों को तलाश कर, बच्चे को परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है। गुमशुदा बच्चा अब 14 वर्ष का हो गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गुमशुदा बच्चा वर्ष 2016 में अपनी मां के साथ अपने नाना के घर घमरिया झारखण्ड जा रहा था। जो रेलवे स्टेशन पर भीड़ के कारण साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर बिछड गया था। बच्चा उस समय 7 वर्ष का था। राजकीय रेलवे पुलिस ने बच्चे के मां-बाप की तलाश की ना मिलने पर कागजी कार्रवाई करते हुए बच्चे को CWC (बाल कल्याण समिती) साहिबगंज के हवाले कर दिया। डीसीपीओ साहिबगंज ने बच्चे को शेल्टर होम में छोड़ दिया था।
बता दें कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों की तलाश का अभियान के अंतर्गत बच्चों की तलाश की जा रही थी कि www.missingpersonhelpline.org इंचार्ज एएसआई कृष्ण लाल ने पूरे भारत के सीडब्ल्यूसी बाल कल्याण समिति और डीसीपीओ डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है जिस पर एएसआई ने डीसीपीओ साहिबगंज श्रीमती पूनम से पूछा कि कोई फरीदाबाद का बच्चा तो उनके उधर नहीं है तब उसने बताया कि फरीदाबाद का बच्चा कोई नहीं है यहां पर, लेकिन एक बच्चा 7 साल से परिवार से बिछड़ा हुआ है जो हमारे सीडब्ल्यूसी ने शेल्टर होम में रखा हुआ है। मामले में कार्रवाई करते हुए ASI कृष्ण लाल ने गुमशुदा बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की बच्चे का वीडियो बनाया। और इस संबंध में घमरिया एसएचओ से बात की। बच्चे से मिली जानकारी के अनुसार उसके माता-पिता पटना में किराए के मकान में रह रहे थे। जिसका पता उसको याद नहीं है लेकिन घमरिया रेलवे स्टेशन से उतरकर नदी पार करने के बाद एक बस्ती है वहां पर उसकी नानी रहती है। एएसआई कृष्ण लाल ने बच्चे से प्राप्त जानकारी के साथ बच्चे का वीडियो, बच्चे की नानी और परिजनों की तलाश में SHO घमरिया झारखंड के पास भेजा।

7 वर्षीय बच्चा संदीप पटना से अपनी मां के साथ झारखण्ड जा रहा था। जो भीड के कारण साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर बिछड गया था। एसएचओ घमरिया बच्चे की वीडियो के आधार पर बच्चे के परिजनों की तलाश की। एसआई कृष्ण लाल ने बच्चे की फैमली से फोन से विडियो कॉल कर बात कराई जिसके बाद दोनो ने एक दूसरे को पहचान लिया था। साहिबगंज की डीसीपीओ डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर पूनम ने बच्चे को CWC (बाल कल्याण समिती) की सहायता से सकुशल परिजनों से मिलाया है। परिजनों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने गुमशुदा बच्चो,व्यक्तियों, महिलाओं और मृत की पहचान कर परिजनों से मिलाने के लिए भारत के सभी राज्यों के CWC (बाल कल्याण समिती) के सदस्यो के WHATSAPP ग्रुप बनाए है। कोई भी व्यक्ति google पर गुमशुदा व्यक्ति का फोटो अपलोड कर Missingpersonhelpline.org सर्च करके सुचना दे सकता है जिस पर कार्रवाई करते हुए वेबसाइट पर फोटो मैच किया जाता है, फोटो मैच होने पर फरीदाबाद पुलिस की टीम के द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com