Faridabad NCR
जुआ खेलने वाले 2 आरोपियों को पुलिस थाना NIT की टीम ने किया काबू, मौके से 54890/-रु बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए जुआ खेलने वाले 2 आरोपी हरीश व राजेश को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 14 मार्च को पुलिस थाना NIT की टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान टीम को गुप्त सुत्रों से भगत सिंह काँलोनी नजदीक सरकारी टयुबल के पास जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी हरीश व राजेश वासी NIT, फरीदाबाद को भगत सिंह काँलोनी नजदीक सरकारी टयुबल से काबू किया है। आरोपियों से मौके पर 54890/-रु व ताश के पत्ते बरामद हुए है। हरीश ऑटो ड्राइवर है तथा राजेश प्राइवेट गाड़ी पर ड्राइवरी करता है। आरोपियों से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।