Faridabad NCR
धोखा-धडी, जालसाजी के मामले में 7 वर्ष से फरार चल रहे 2 उद्घोषित अपराधियों को फरीदाबाद पुलिस के PO स्टाफ की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 दिसम्बर। बता दे कि वर्ष 2017 में नहर पार फरीदाबाद में लोगों को नए घर बनाकर देने का झांसा देकर फ्लैट बुक कराकर उनसे मोटी रकम ऐठने और दिए गए समय पर उनको फ्लैट उपलब्ध ना कराने तथा ना ही पैसे वापस करने की शिकायत पर तीनों पिता पुत्र रमन पुत्र बच्चन पुरी, वरुण व विक्रमपुरी पुत्र रमन वासी 59 बी सैनिक फार्म दिल्ली के विरुद्ध थानाo भूपानी में धोखा-धडी व जालसाजी की धाराओं में मुकदमे दर्ज किये गए, मुकदमा दर्ज होने के उपरांत से ही तीनों पिता पुत्र पिछले 7 साल से फरार चल रहे थे और पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे। जिनको पुलिस द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित कराया गया है।
फरीदाबाद पुलिस की PO स्टाफ की टीम उद्घोषित अपराधियों को पकडने के लिए लगातार सक्रिय है PO स्टाफ की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी सहायता उपरोक्त उद्घोषित तीनों पिता पुत्र का तिहाड़ जेल दिल्ली में अन्य मामलों में बंद होना पाया गया। जिसपर PO स्टाफ की टीम ने तीनों पिता पुत्रों का पुलिस प्रोडक्शन जारी कराए। आज 13 दिसम्बर को आरोपी वरुण पुरी वा विक्रम पूरी अदालत में हाजिर आने पर आगमी कार्यवाही के लिए थाना भूपानी को सौंपा गया है। थाना भूपानी पुलिस टीम ने पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपियो को अन्य मामलो में पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा।