Faridabad NCR
पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने रात 4:00 बजे बाटा चौक पर लावारिस हालत में घूम रही मानसिक रूप से कमजोर 13 वर्षीय नाबालिक लड़की को उनके परिजनों तक सकुशल पहुंचाया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए थाना सेक्टर 8 प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन वह पुलिस चौकी सेक्टर 11 प्रभारी कर्मवीर व उनकी टीम ने रात 4:00 बजे अकेली घूम रही 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के परिजनों की तलाश कर सकुशल उसके परिजनों तक पहुंचाया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी की टीम रात के समय गश्त कर रही थी की करीब 4:00 बाटा चौक के पास उन्हें एक लड़की लावारिस हालत में घूमती हुई दिखाई थी। बच्ची की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम तुरंत उसके पास पहुंची और वहां पर अकेले घूमने का कारण पूछा तो वह कोई भी जवाब ढंग से नहीं दे पा रही थी। काफी देर बातचीत करने के पश्चात पुलिस टीम को पता चला कि लड़की मानसिक रूप से कमजोर है और अपने घर का पता भूल गई है। पुलिस टीम लड़की को लेकर आसपास के एरिया में पूछताछ करने लगी जहां पर पूछताछ के दौरान पता चला कि लड़की डबुआ कॉलोनी की रहने वाली है। पुलिस लड़की को लेकर डबुआ कॉलोनी पहुंची जहां मस्जिद के पास लड़की के घर का पता चला। लड़की के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर है और घर से लापता हो गई थी। लड़की के परिजन उसके लिए परेशान हो रहे थे कि पुलिस ने उसे सकुशल उनके पास वापस पहुंचा दिया जिसपर लड़की के परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।