Faridabad NCR
पुलिस चौकी अंखीर की टीम ने बड़खल झील के पार्क में लोगो को नशा और महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में किया जागरुक
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सुरजकुण्ड प्रभारी की टीम पुलिस चौकी अंखीर ने अपने एरिया की बड़खल झील के पार्क में लोगो को महिला विरुद्ध अपराध और नशा के संबंध में जागरुक किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महिला विरुद्ध अपराध के जागरुकता अभियान के तहत पुलिस चौकी अंखिर इंचार्ज ओमप्रकाश की टीम ने चौकी के एरिया बड़खल झील के पार्क में लोगो को महिला विरुद्ध अपराध और नशा के संबंध में जागरुक किया है। साथ ही पुलिस टीम ने नशा के मामले में संलिप्त आरोपियो को भी नशा ना बेचने की हिदायत देते हुए लोगो को कहा की अगर आपके एरिया में कोई व्यक्ति नशा बेचता है तो आप पुलिस को सूचना दे आपका नाम गुप्त रखा जाएगा। महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में जगरुक करते हुए लोगो को बताया कि अगर किसी भी महिला/लडकी का रास्ते में आते जाते समय किसी के द्वारा पिछा, छेडछाड या भद्दे कमेंट पास करता है तो तुरंत पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर डायल 112 पर सूचना दे। आपकी तुरंत पुलिस के द्वारा सहायता की जाएगी।