Faridabad NCR
2 दिन पहले घर से लापता 12 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्चे को पुलिस चौकी संजय कॉलोनी व क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने तलाश कर किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी एनआईटी श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना मुजेसर प्रभारी की टीम व क्राइम ब्रांच कैट प्राभारी सरजीत सिंह की टीम ने घर से लापता 12 वर्षीय नाबालिग लडके को तलाश कर परिजनों तक पहुंचा ने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि बच्चा दिव्यांग है जो बोलने व सुनने में असमर्थ है। बच्चा 2 सितम्बर को बिना बताए घर से कही निकल गया था। जिसको परिजनों के द्वारा काफी तलाश किया गया लेकिन नही मिलने पर परिजनों के द्वारा पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में सूचना दी गई। सूचना पर तुरंत मामला दर्ज कर लडके की तलाश की गई। बच्चे की तलाश पुलिस टीम के द्वारा आश्रमों, होटलों, ढाबों, रेलवे स्टेशन में पूछताछ की गई। पुलिस चौकी टीम व क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा सयुक्त कार्रवाई करते हुए गुमशुदा नाबालिक लड़के को आज डबुआ एरिया से सकुशल तलाश किया गया। गुमशुदा नाबालिग लड़के को परिजनों को हिदायत देते हुए हवाले किया। नाबालिग लड़के के परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस का दिल से धन्यवाद किया।