Faridabad NCR
घर से लापता 11 वर्षीय नाबालिक लडके को पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने किया बरामद, लौटाई परिवार की खुशी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना मुजेसर की टीम संजय कॉलोनी पुलिस चौकी घर से लापता हुए नाबालिक लड़के को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नाबालिक लड़के अपने घर से बिना बताए कही निकल गई थी। नाबालिक लडके को परिजनों के द्वारा काफी तलाश किया गया लेकिन नही मिलने पर पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में गुमशुदगी की सूचना दी जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी ईंचार्ज भवर सिंह ने पुलिस टीम बनाकर तलाश के लिए मार्किट व अन्य स्थानों पर भेजे। पीसीआर राईडर से आवाज लगवाई। पुलिस कन्ट्रोल रुम से सभी थानों में सूचना भेजी। सोशल मीडिया के माध्यम से सभी व्हाट्सएप ग्रुपों में फोटो भेज कर सूचना प्राप्त की। जो काफि तलाश करने पर लडके का पुरानी दिल्ली के प्रयास ओपन सैन्टर एनजीओ का पता लगा। जहा से बच्चे को पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है। लडके से पूछताछ में सामने आया की वह घर से भंडारा खाने के लिए पुरानी दिल्ली अपने साथियो के साथ निकल गया था। जो साथियों से बिछड गया था। जो रास्ता भुलने पर वापस नही जा पाया। लडके के परिजनो मजदूरी का काम करते है। बच्चे के परिजनों के हवाले करते हुए सख्त हिदायत देते हुए कहा की बच्चे पर ध्यान रखे। बच्चा अगर गलत हाथो में चले गए तो बच्चे की जिंदगी खतरे में हो सकती है। परिजनों के द्वारा लडके पाकर खुश हुए उन्हने पुलिस टीम का तह दिल से धन्यवाद किया।