Faridabad NCR
लडाई झगडा करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस चौकी अनखीर की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस चौकी अनखीर में विजय कुमार वासी गाँधी कॉलोनी, फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 07 मई को वह ग्रॉसरी का सामान लेने बडखल की तरफ स्टोर पर गया था तभी वहॉ जफर नाम का व्यक्ति आया और उसके साथ गाली गलौच करने लगा जिसका विरोद्ध करने पर उसने शिकायतकर्ता को पिटना शुरू कर दिया और फोन करके कुछ लडको को बुला लिया। जिन्होंने लाठी और बेस बॉल के डंडो से शिकायतकर्ता को पीटा, तभी वहॉ खडे लोगों ने बीच-बचाव करके उसे छुडवाया। जिस शिकायत पर पुलिस थाना सुरजकूण्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी अंखिर ने मामले में कार्रवाही करते हुए आरोपी जफर साबरी, अमन, आमिल, फैजान व सन्नी वासी बडखल को गिरफ्तार किया गया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी जफर साबरी और शिकायतकर्ता दोनों दोस्त है और इन्होंने मिलकर बिजनेस शुरू किया था जिसमें नुकसान होने के कारण बिजनेस को बंद कर दिया था। जिसको लेकर इनका कुछ लेन देन था। जब शिकायतकर्ता ने आरोपी से पैसे मांगे तो आरोपी व उसके साथियों ने उसके साथ मार पिटाई की।
सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।