Faridabad NCR
धोखाधडी के मुकदमें में अदालत से उद्धघोषित चल रहे आरोपी को थाना शहर बल्लबढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : लिस उपायुक्त बल्लबगढ अनिल कुमार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बल्लबगढ़ प्रबंधक महेन्द्र सिंह की टीम ने धोखाधडी के मुकदमें में माननीय अदालत से उद्धघोषित किए गए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पंकज उत्तम नगर दिल्ली का रहने वाला है आरोपी को पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से एनआईटी के आकाश होटल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वर्ष 2020 के मार्च माह में पंकज बुट हाउंस से 2,30,000/-रु के जुते का ऑडर किया था और जुते दिल्ली मंगवाए थे। आरोपी ने जुतो को झांसा देकर दुसरी गाडी में लोड कर लिया था। आरोपी ने अपना फोन बंदकर लिया। पंकज बुट हाउंस ने जुते की सेल के लिए सोशल मीडिया पर ऐड किया था जहां से आरोपी ने फोन नम्बर लेकर जुतो का ऑर्डर किया था। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ शहर बल्लबगढ में धोखा-धडी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को 4 जुलाई 2020 को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी माननीय अदालत से 10 जुलाई 2020 को जमानत पर आया था। जिसके बाद आरोपी लगातार अदलत से गैर हाजिर चल रहा है। आरोपी के खिलाफ माननीय अदलत के द्वरा पीओ के आदेश किए गए। जिसपर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।