Faridabad NCR
घर में चोरी करने वाली नौकरानी व चोरी का सामान खरीदने वाला सुनार को पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि पुलिस चौका सेक्टर-11 में मजिंदर वासी सेक्टर-10 DLF फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि घर में काम करने वाली नौकरानी ने घर में किसी के ना होने का फायदा उठा कर से 1 सोने की चैन और 1 जोडी पाजेव चोरी कर लिया है। जिस शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-8 में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी कुसुम वासी गांव रकसुल, मोतीहारी, बिहार हाल अजरौन्दा, फरीदाबाद व आरोपी सुनार विकास वासी भाटिया कॉलोनी बल्लभगढ को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि महिला आरोपी ने घर में किसी को ना पाकर चोरी की और उसने चोरी के सामान को 30,000/- रूपये में विकास को बेच दिया था।
दोनों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।