Faridabad NCR
डिलिवरी बॉय को चाकू मारने वाले 2 आरोपियों को पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी 16 में नेमराज वासी गांव दौलताबाद फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 23 मई की सुबह 3 बजे डयुटी खत्म करके अपने घर जाने लगा तभी दो व्यक्ति अचानक गाड़ी से निकले और उनमें से एक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और दुसरे ने लोहे की पाईप से उस पर वार किया। जिस शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर 17 में मारपीट में हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकुल (24) वासी गढी मौहल्ला ओल्ड फरीदाबाद व सुरज (25) वासी राजीव नगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी मुकुल के भाई और शिकायतकर्ता की आपस में बहस हो गई थी। जिस बात की खबर मुकुल को लग गई और उसने शिकायतकर्ता को सबक सिखाने के लिए वह आपने दोस्त को साथ लेकर शिकायतकर्ता के स्टोर पर आया और चाकूओं से शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया और सुरज ने उस पर लोहे की पाईप से वार किया।
पुछताछ के बाद वारदात में प्रयोग चाकू, लोहे की पाईप व गाड़ी को बरामद कर लिया गया है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।