Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि पुलिस चौकी सेक्टर-16 में बब्लू वासी सलेनगर नवादीय जिला बरेली हाल सरपंच कॉलोनी सेक्टर 20A फरीदाबाद ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि 22 जुलाई को उसका भाई बीरपाल काम करने के लिए गया था। उनको सूचना मिली कि उसके भाई बीरपाल की मैनहेटन माल के पास मृत्यु हो गई है। जिस बारे पता लगा कि उसके भाई के साथ पड़ोसी लालू, जयपाल व संतोष ने शराब पी तथा उसके भाई के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर 17 में हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम ने कार्रवाई करते हुए लालू वासी गांव मिलकपुर बोधा जिला बदायु यू0पी0 हाल सरपंच कॉलोनी सैक्टर 20ए फरीदाबाद व जयपाल वासी गांव गोरिया अहमद नगर जिला बरेली यू0पी0 हाल सरपंच कॉलोनी सेक्टर 20ए फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और मृतक एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे तभी किसी बात को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हो गयी। जिसको लेकर उन्होंने बीरपाल को पीट दिया दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।