Faridabad NCR
ऑटो के किराए को लेकर हुए विवाद में हत्या करने के मामले में थाना सदर बल्लबगढ़ की टीम ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 03 दिसम्बर। बता दें कि 30 नवम्बर को थाना सदर बल्लबगढ़ के क्षेत्र में IMT रेड लाइट पर स्थित ठेके के पास एक हत्या का मामला सामने आया था, जिसके संबंध में भूपेन्द्र सिंह वासी गांव खेरिया जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल गांव मेवला महाराजपुर ने अपनी शिकायत में बतलाया कि उसका भाई सतपाल उर्फ रामू गांव के ही लडके गोविन्द के साथ IMT में रहता था। 30 नवम्बर की रात करीब 10.00 बजे गोविन्द और सतपाल मेदांता अस्पताल गुडगांव जा रहे थे। जहां पर गोविन्द की बहन भर्ती थी। जब दोनों IMT लाल बत्ती पर पहुंचे तो वहां खड़े एक ऑटो चालक से बल्लबगढ चलने की बात कही, ऑटो वाले ने 600 रूपये मांगे तो सतपाल ने ऑटो वाले को 300 रूपये मे छोडने के लिए कहा तो आटो वाले ने मना कर दिया। जिसको लेकर दोनों की मुहवाद हो गई। तभी सोनू जो ऑटो चालक का साथी था, शराब के ठेके की तरफ से बीयर की बोतल लेकर आया था, जिसका भी सतपाल के साथ मुहवाद हुआ और फिर सोनू ने सतपाल के सिर व छाती में बीयर की बोतल से वार किया, जिससे सतपाल को चोटें आई और सतपाल की लगी चोटों से मृत्यु हो गई। शिकायत पर थाना सदर बल्लबगढ़ में हत्या व अन्य धाराओं के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
मामले में कार्रवाई करते हुए 2 दिसंबर को थाना सदर बल्लबगढ़ की टीम ने आरोपी सोनू वासी चंदावली को सोतई पुल से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि किराये को लेकर उसकी सतपाल के साथ कहासुनी हुई थी, उसने सतपाल उर्फ रामू से सिर में बियर की बोतल से चोट मारी फिर फुटी हुई बोतल से छाती में चोट मारी थी।
अभियोग की अनुसंधान के दौरान ऑटो व बियर के बोतल के टुकडे बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी को पूछताछ के लिए मामले में पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दुसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।