Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराध व अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने हत्या के एक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि संजय कॉलोनी निवासी सदानंद ने अपनी दरखास्त में आरोप लगाया कि 14 मार्च को अंकित, कुलदीप, अवध, योगी व उनके साथियों ने मिलकर उसके बेटे सूरज की पीट पीट का हत्या कर दी, जिसकी शिकायत पर थाना मुजेसर में हत्या की धारा अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अंकित वासी चमनपुरा जिला गोपालगंज बिहार हाल संजय कॉलोनी, जोगी कुमार वासी शिव नगर जिला मुंगेर बिहार हाल संजय कॉलोनी, अवध कुमार वासी सकरौली बिहार हाल संजय कॉलोनी तथा कुलदीप कुमार वासी चक्का लोहार जिला दरभंगा बिहार हाल संजय कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे चारों एक साथ एक मकान में किराए पर रहते हैं तथा प्राइवेट नौकरी करते हैं, 14 मार्च को आरोपीगण अपने घर पर पार्टी कर रहे थे तभी वहां पर घर के बाहर सूरज नाम के लड़के से झगड़ा हो गया और उन्होंने सूरज की पिटाई कर दी, जिससे सूरज की मृत्यु होगी।
आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा है।