Faridabad NCR
मारपीट के मामले में थाना सेक्टर-58 की टीम ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि पुलिस चौकी सिकरोना में सोहिल वासी गांव टिकरी, फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 7 जुलाई को जब वह किसी काम से जखोपुर जा रहा था तो, जखोपुर जोहड के पास कुछ लडकों ने उनकी मोटरसाइकिल को रूकवा लिया और फिर उसे साथ गाली गलौच की और कहा कि उनके खिलाफ पहले थाना में शिकायत दी थी उसका सबक सिखाते है। जिसके बाद उन्होंने उसके साथ लाठी ड़डों से मारपीट की। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सिकरोना ने कार्रवाई करते हुए सोयब वासी गांव लखनाका जिला पलवल, वाजिद, आदिल, रिजवान, अलीजान गांव जखोपुर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सोयब का किसी बात को लेकर शिकायतकर्ता के साथ झगडा था। जिसके लिए शिकायतकर्ता ने थाना धौज में शिकायत दर्ज करवा रखी थी। जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।