Connect with us

Faridabad NCR

कबूलपुर गांव में डूबे 35 वर्षीय युवक रुपराम के शव को तिगांव पुलिस टीम ने तलाश कर कराई परिजनों से पहचान

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 जुलाई को मृतक और उसके परिवार को वहां से पुलिस टीम के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाला गया था परंतु वह अपने पशुओं की देखभाल करने के लिए दोबारा से अपने घर चला गया।

पूछताछ में सामने आया कि किसी व्यक्ति ने उसे डूबते हुए देखा था परंतु दूर होने की वजह से वह उसे बचा नहीं पाए। मौके पर पुलिस टीम ने SDRF टीम लेकर मौका पर पहुंची और पानी मे डूबने वाले व्यक्ति रूपराम की SDRF टीम की मदद से पानी मे तलाश की गई जो रूपराम की बॉडी काफी प्रयास के बाद भी नही मिली थी। मृतक यूपी के संभल एरिया का रहने वाला है जो फरीदाबाद के कबूलपुर के कैप्टन फार्म एरिया में अपने परिवार के साथ रहता था।

आज 17 जुलाई को रूपराम के बारे मे बोबी नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि रूपराम की बॉडी पानी मे ऊपर आ गई है जिसको पुलिस टीम ने पानी से बाहर निकाला जो रूपराम की नाश के फोटो कर। नाश की पहचान मृतक की पत्नि से कराई गई। मृतक की पत्नी के ब्यान लिखने एंव मृतक की पत्नी ने एक दरखास्त पेश कि जिसमें बताया गया है कि रूपराम अपनी कटिया को ढूंढने के चक्कर मे खेत मे भरे गहरे पानी मे चला गया और रूपराम की पानी मे डूबने से मृत्यु होना ब्यान हुई है। मृतक रूपराम की नाश का बीके अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर नाश को वारिसान के हवाले किया गया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com