Faridabad NCR
व्यापारियों ने निगम के संयुक्त-आयुक्त से मुलाकात की
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 मार्च। रिहायशी इमारत में वाणिज्यिक गतिविधियां चलाने के मामले में नगर निगम द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद सोमवार को व्यापारियों ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं एयर फोर्स रोड़ के प्रधान राम जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान से मुलाकात की तथा अपना पक्ष मजबूती से रखा। व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने दुकानों के सीएलयू के लिए आवेदन भी किया गया है, फिर भी उन्हें नोटिस भेजा गया है। प्रधान राम जुनेजा ने बताया कि दुकानदारों ने सीएलयू के लिए आवेदन किया हुआ है और नियमानुसार फीस भी जमा कराई हुई है। ऐसे में किसी भी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मिलकर नगर निगम के सामने अपना पक्ष रखा है। इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा, विनोद भंसाली, संजय कथूरिया, विनोद मलिक, राजकुमार तथा सुरेश अग्रवाल सहित 100 व्यापारी मौजूद थे।