Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 फरवरी। कर्मभूमि स्कूल एवं शिक्षा मंदिर की दो दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट का मंगलवार को समापन हो गया। समापन व पुरस्कार समारोह के मुख्यातिथि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नीरज शर्मा थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मॉर्डन केडी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन त्रिलोकचंद तंवर, आर.के शर्मा तथा राजेश मदान उपस्थित रहे।
विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करने उपरांत समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि विधायक नीरज शर्मा ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा नैतिक मूल्यों के बारे में जरूर पढ़ाए ताकि वे माता-पिता के साथ-साथ अन्य सभी बुजुर्गों और शिक्षकों का सम्मान व आदर करने को प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि सम्मान के द्वारा ही मनुष्य बुलंदियों को छू सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूली समय जीवन का तनावमुक्त जीवन कहलाता है। स्कूल समय पर बने मित्र जीवनभर यादगार बनकर रह जाते हैं। हमें इसी तरह मित्रों में प्रेम बांटना चाहिए। विधायक शर्मा ने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे अब रूढि़वादिता की बात को त्यागकर परिवार की लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाए क्योंकि अब समय बदल गया है। लड़कियां भी हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज और राष्ट्र उत्थान में अपनी साक्रिय भूमिकाएं निभा रही हैं।
वहीं विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया ताकि वे शिक्षित होने के साथ-साथ स्वस्थ व अनुशासन में रहना भी सीख सखें जो कि जीवन में सफल होने के लिए बेहद आवश्यक अंग हैं। आज दूसरे दिन कक्षा नौवीं व दसवीं के प्रतिभागियों के बीच दौड़ का आयोजन किया गया। इसके अलावा कर्मभूमि स्कूल व शिक्षा मंदिर स्कूल के बच्चों के बीच भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसके अलावा 14 आयु वर्ष व 16 आयु वर्ष के बच्चों के बीच भी दौड़ का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर नाहर सिंह स्टेडियम के एथैलिटक कोच साजिद हुसैन, एथैलिटक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सत्यबीर धनखड़, स्कूल चेयरमैन नंदराम पाहिल, वाइस चेयरमैन डा. विशेष बेनिवाल तथा महासचिव राजेंद्र प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन में जनक सिंह रावत, श्रीमती मुकेश कटारिया, सुनीता अदलक्खा व संदीप राय का विशेष योगदान रहा। आयोजकगणों ने सभी अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी का आभार जताया।