Faridabad NCR
विकास संचार एवं ग्रामीण विकास के समाधान के अनोखे प्रयोग ने लिखा पत्रकारिता का नया अध्याय

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 3 अप्रैल। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा एक विशेष मास्टर क्लास का आयोजन किया गया। जिसमें प्रख्यात मीडिया शिक्षाविद एवं शोधकर्ता प्रो.पीके जेना ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को अपने अनुभव और अनोखे प्रयोग की दिलचस्प जानकारी प्रदान की। विभाग के अध्यक्ष प्रो. पवन सिंह ने प्रो.पीके जेना को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
यह सत्र सी.वी.रमन ब्लॉक स्थित मीडिया स्टूडियो में आयोजित किया गया। प्रो.जेना ने मीडिया एवं संचार के उभरते रुझानों, अनुसंधान पद्धतियों और पत्रकारिता तथा प्रसारण में प्रौद्योगिकी के प्रभाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने मीडिया शिक्षा में आलोचनात्मक सोच और नवाचार के महत्व को रेखांकित किया। प्रो.जेना ने अपने संस्मरण को किस्से-कहानी के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके से पत्रकारिता के मंत्र साझा किए। उन्होंने ग्रामीण परिवेश से जुड़ी कहानियों के द्वारा पत्रकारिता के प्रभाव को समझाया। उन्होंने स्वयं सृजित किए गए मनोरंजक वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से गांव, खेत-खलिहान की मूल भूत समस्यायों के समाधान का अनोखा प्रयोग किया जिसने पत्रकारिता को नई दिशा दी।
प्रो.जेना ने विकास संचार और ग्रामीण विकास से जुड़ी कहानियों के माध्यम से पत्रकारिता के प्रभाव को बड़े रोचक तरीके से समझाया। उन्होंने जिज्ञासा सत्र में विशेषज्ञ से विचारपूर्ण प्रश्न पूछे और मीडिया शोध तथा नवाचारों पर गहन जानकारी प्राप्त की। मीडिया विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों ने सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर सहायक प्राचार्य डॉ.तरुणा नरूला, डॉ.सोनिया हुड्डा, डॉ.अखिलेश त्रिपाठी, डॉ.के.एम.ताबिश, समन्वयक डॉ.राहुल आर्य ने धन्यवाद व्यक्त किया। प्रॉडक्शन सहायक पंकज सैनी, प्रॉडक्शन सहायक अंजू सिंह सहित मीडिया विभाग के पत्रकारिता में स्नातक, स्नातकोत्तर, सोशल वर्क में स्नातक व स्नातकोत्तर और बीएससी विज़ुअल कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी के काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन आस्था तिवारी ने किया।
000
फोटो सहित
01- जे.सी.बोस विश्वविद्यालय में प्रख्यात मीडिया शिक्षाविद एवं शोधकर्ता प्रो.पी.के.जेना को सेंपलिंग एवं शॉल भेंट कर सम्मानित करते हुए संचार एवं मीडिया तकनीकी विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह।
02 – जे.सी.बोस विश्वविद्यालय में प्रख्यात मीडिया शिक्षाविद एवं शोधकर्ता प्रो.पी.के.जेना को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए संचार एवं मीडिया तकनीकी विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह साथ में बाएं से दाएं डॉ. राहुल आर्य, सौरभ शुक्ला, अंजू सिंह, डॉ. तरुणा नरूला, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी।
03 – जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के समूह चित्र में प्रख्यात मीडिया शिक्षाविद एवं शोधकर्ता प्रो.पी.के.जेना के साथ विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह, डॉ. राहुल आर्य, सौरभ शुक्ला, अंजू सिंह, डॉ. तरुणा नरूला, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी एवं मीडिया विभाग के विद्यार्थी।