Faridabad NCR
फरीदाबाद की सब्जी मंडी 16 मई से होंगी बंद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जिला प्रशासन ने डबुआ और सेक्टर-16 की सब्जी मंडियां बंद करने का निर्णय किया है। ये मंडियां 16 मई से 19 मई तक चार दिनों के लिए बंद रहेंगी। बृहस्पतिवार, 14 मई 2020 को जिलाधीश यशपाल ने डबुआ सब्जी मंडी व सेक्टर-16 ओल्ड फरीदाबाद सब्जी मंडी को चार दिन 16 मई से 19 मई तक पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश पारित किए हैं।
जिलाधीश ने आदेशों में बताया कि इस अवधि में मंडी की सभी दुकान, बूथ बंद रहेंगे तथा सभी प्रकार का कारोबार भी बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि डबुआ सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान व मार्केट कमेटी फरीदाबाद के सचिव के पत्र के संदर्भ में तथा पिछले दिनों डबुआ सब्जी मंडी से संबंधित कई लोग संक्रमित पाए जाने पर यह आदेश जारी किए गए हैं।
उन्होंने आदेशों में स्वास्थ्य विभाग के उप सिविल सर्जन डा. रामभगत को निर्देश दिए हैं कि इस अवधि मेें आढ़तियों, पल्लेदारों, मुनीमों का कोरोना टेस्ट करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निगम के एमओएच को निर्देश दिए कि वे दोनों सब्जी मंडियों में सेनिटेशन करवाना सुनिश्चित करें। यदि कोई व्यापारी या आढ़ती इन आदेशों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मार्केट कमेटी सचिव
बृहस्पतिवार, 14 मई 2020 को मीडिया के समक्ष मार्केट कमेटी के सचिव विपिन यादव ने इस निर्णय की पुष्टि की है।
एसडीएम
बड़खल के एसडीएम पंकज सेतिया ने 13 मई को ही इसकी पुष्टि कर दी थी कि मंडियों को बंद करने का निर्णय कभी भी लागू किया जा सकता है।