Faridabad NCR
विश्व का कल्याण गांधी के अहिंसा, सत्य और समानता के मार्ग पर चलकर ही संभव है
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के संस्कृत विभाग द्वारा महात्मा गांधी का अहिंसा और शांति दर्शन विषय को लेकर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के व्याख्याता पोर्टलैंड कम्युनिटी कॉलेज के निदेशक मंडल के सदस्य डॉ माइकल सोंनलेटनर रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आज विश्व मे एक दूसरे से बड़ा बनने की होड़ लगी हुई है। शक्ति प्रदर्शन कर या नए परमाणु हथियारों का परीक्षण करके एक देश दूसरे देशों को नीचा दिखा रहा है। परंतु यदि युद्ध होता है तो उसके दुष्परिणामों से सभी परिचित हैं। आज यही भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी है परन्तु यदि आज के युग मे गांधी जी के विचारों का अनुसरण किया जाए तभी सम्पूर्ण विश्व उन्नति और कल्याण के पथ पर अग्रसर हो सकता है। इसके लिए हम सभी को धर्म,जाति आदि के भेदभावों से हटकर हिंसा को छोड़कर सभी के साथ समानता का व्यवहार करना पड़ेगा। व्याख्यान के उपरांत माइकल के विद्यार्थियों के साथ प्रश्नोत्तर भी हुए। विद्यार्थियों ने हिंसा को लेकर अनेक प्रश्न पूछे जिनका समाधान माइकल ने उत्तर देकर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ सविता भगत ने डॉ माइकल का अपने महाविद्यालय में आने पर तथा विद्यार्थियों अपने ज्ञान द्वारा संतुष्ट करने पर आभार जताया व उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि माइकल वर्ष 2010 से भारत में एक फुलब्राइट स्कॉलर हैं। इनके अधिकतर प्रकाशन मार्टिन लूथर किंग जूनियर, महात्मा गांधी, फ्रांट्ज़ फैनोन और हिंसा, अहिंसा और सामाजिक परिवर्तन के मुद्दों से संबंधित हैं। माइकल ने पीएच.डी. मिनेसोटा विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान विषय को लेकर की और वह विशेष रूप से विदेशों में गांधीवादी विचारधारा के प्रवाहक तथा बहुसांस्कृतिक अनुभवों का प्रचार प्रसार करते हैं। इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित शर्मा ने पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।इस व्याख्यान को लगभग 100 विद्यार्थियों ने सुना।