Connect with us

Faridabad NCR

जिला में फैमिली आईडी व स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया जा रहा है : उपायुक्त यशपाल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में फैमिली आईडी व स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा गठित लोकल कमेटियां, सेक्टर कमेटियां, मॉनिटरिंग कमेटियां तथा जोनल कमेटियां इस सर्वे के कार्य को निरंतर कर रही हैं। जिला में अब तक फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 25 हजार 455 परिवार कवर किए गए हैं, जिसमें पिछले एक दिन में दो हजार 118 परिवारों का सर्वे भी किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य सर्वे के तहत 73 हजार 839 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है, जिसमें पिछले एक दिन में 6 हजार 720 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि बड़खल अर्बन एरिया में अब तक 30 हजार 107 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 12 हजार 373 हाउसहोल्ड का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। बल्लभगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में फैमिली आईडी के तहत 26 हजार 897 परिवारों को तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 10 हजार 209 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है। इसी प्रकार बल्लभगढ़ अर्बन एरिया में 45 हजार 361 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 7 हजार 730 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद ग्रामीण एरिया में 22 हजार 97 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 9 हजार 997 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे हुआ है। इसी प्रकार फरीदाबाद अर्बन एरिया में 19 हजार 613 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे 4 हजार 646 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया गया है। एनआईटी फरीदाबाद में 35 हजार 331 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा 7 हजार 998 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। इसी प्रकार तिगांव ग्रामीण क्षेत्र में 14 हजार 703 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 9 हजार 894 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं और तिगांव शहरी क्षेत्र में 31 हजार 346 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 10 हजार 992 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com