Faridabad NCR
परिवार पहचान पत्र और हेल्थ सर्वे का कार्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार किया जा रहा है : एसडीएम त्रिलोक चंद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21जुलाई। बल्लभगढ़ एसडीएम त्रिलोक चंद ने बताया कि उपमंडल में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे परिवार पहचान पत्र और हेल्थ सर्वे का कार्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण का कार्य जिला उपायुक्त यशपाल के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा जिला में परिवार पहचान पत्र सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं तथा नीतियों और सेवाओं को आमजन तक सुगमता से पहुंचाना है।सर्वेक्षण करके प्रत्येक परिवार को अलग से आधार नम्बर की पहचान दी जाएगी। जबकि स्वास्थ्य सर्वेक्षण के द्वारा जिला के बीमार एवं बुजुर्ग व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें जरूरी इलाज एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाइयां प्रदान की जाएगी।
एसडीएम त्रिलोक चंद ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर पर आए स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों को पूरे परिवार की त्रुटिरहित पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने का काम करें। इनमें आधार कार्ड नम्बर, मोबाइल नम्बर आदि सहित अन्य सभी संबंधित जानकारीं अवश्य उपलब्ध करवाएं। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन द्वारा सर्वेक्षण में परिवारों द्वारा दी गई सभी जानकारीं गुप्त एवं सुरक्षित रखी जाएंगी।