Faridabad NCR
म्हारा जमिदारे का काम, तोहे लेने आऊ सामण मैं गीत पर झूम उठे दर्शक
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 01 अप्रैल। 35वें सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय हस्तशिल्प मेले में मुख्य चौपाल पर शुक्रवार को पहली पारी में जम्मू एंड कश्मीर से आए कलाकार आदिल मंजूर शाह द्वारा कश्मीरी रूफ डांस की सुंदर प्रस्तुति पेश की गई। तुम्बक नारी वाद्य यंत्र पर नसीर अहमद, मटका पर आदिल, रबाब पर बिलाल अहमद, हरमोनियम पर आदिल, सारंगी पर वसीर अहमद, सिंगर आदिल मंजूर शाह, डांस कोरियोग्राफर पंकज हंडू, डांसर विजय, कर्ण, पंकज, पूजा, अंतरा, शिवानी, शिना, शैफाली, श्रीया, कोमल के सहयोग से कश्मीरी रूफ डांस की प्रस्तुति पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।
कलाकार आदिल मंजूर शाह ने बताया कि कश्मीरी रूफ डांस की पेशकश शादी-विवाह, ईद व रमजान आदि के मौके पर की जाती है।
इसके अलावा चौपाल पर जिला पलवल के गांव सौंदहद से आए लोक कलाकार तोताराम सौंदिया हरियाणवी मैशप सिंगर ने म्हारा जमिदारे का काम, तोहे लेने आऊ सामन में गीत की प्रस्तुति दी, जिस पर अंजलि भाटी गु्रप ने शानदार हरियाणवी नृत्य किया।
उड़ीसा के संबलपुर से आए रवि नारायण बोहिंदर ने रसरकेली गीत व नृत्य करके पर्यटकों का मन मोह लिया। इस गीत पर विदेशी भी झूम उठे। कलाकार रवि नारायण बोहिंदर ने बताया कि यह गीत व नृत्य धान की कटाई करते समय तथा धान के अच्छा निकलने पर सम्बलेश्वरी इष्टïदेवी को भोग लगाकर खुशी से नृत्य करते हैं। ढोल पर दीपक वारिक, तासा पर राकेश, निशान वाद्ययंत्र को निराकार ने तथा नससिंहा वाद्ययंत्र को कृष्णा, झांझ वाद्ययंत्र पर रवि नारायण, डांसर आरती, रीना, भानू, ममता ने खूबसूरत प्रस्तुति दी।
शुक्रवार को मध्यप्रदेश, नाइजर, मेघालय, इस्वातिनि, ग्योनिया बिस्सू, उत्तर प्रदेश, अंगोला, इक्वेटोरियल ग्योनिया से आए विभिन्न कलाकारों ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर चौपाल पर उपस्थित पर्यटकों को झूमने पर विवश कर दिया।