Faridabad NCR
भाजपा की टिकट माँगने की लगी होड़ : राजकुमार वोहरा
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-08-at-5.02.24-PM.jpeg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 8 फ़रवरी। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार और नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने लगातार योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को सशक्त करने का काम किया है। बिना पर्ची, बिना खर्ची युवाओं को नौकरी मिल रही है। भाजपा ने सुशासन और पारदर्शिता के साथ सरकार चलाई जिसका परिणाम रहा कि केंद्र के साथ प्रदेश में भी तीन बार लगातार जनता ने भाजपा को चुना है। फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव में भी फरीदाबाद की जनता के आशीर्वाद से मेयर भाजपा का ही बनेगा और सभी 46 वार्डों में कमल खिलेगा। देश और प्रदेश में डबल इंजन सरकार के बाद अब 12 मार्च को फरीदाबाद में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है।
भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने शुक्रवार सांय 6 बजे तक प्राप्त सभी आदेवनों के आंकडें जारी किये। इस अवसर पर जिला प्रभारी नरेन्द्र वत्स, जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ एवं सुरेन्द्र जांगड़ा उपस्थित रहे। श्री वोहरा ने बताया कि भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार सांय 6 बजे तक मेयर के लिए 20 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और फरीदाबाद के 46 वार्डों की पार्षद टिकट के लिए 500 से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्राप्त सभी आवेदन प्रदेश द्वारा नियुक्त चुनाव कमेटी को सौंपे जायेंगे और जल्द ही टिकटों की घोषणा की जाएगी । श्री वोहरा ने कहा कि भाजपा की टिकट मेयर और पार्षद प्रत्याशियों की जीत की गारंटी है इसलिए भाजपा कार्यालय पर पार्षद और मेयर की टिकट मांगने के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है।