Faridabad NCR
प्रतिभाओं की कमी नहीं, जरूरत है उन्हें मंच उपलब्ध कराने की : नितिन सिंगला
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मुंबई में आयोजित मिस्टर ओलंपिया में फरीदाबाद के दो युवाओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में जहां अनुज नागर ने मिस्टर ओलंपिया मेन फिजिक्स कैटगिरी में 5-6 हाईट में सिल्वर मैडल जीता वहीं पवन चेची ने टॉप-5 में स्थान पाया है। आज इन दोनों खिलाडिय़ों का बारात घर 45 फुट रोड भारत कालोनी में चौ. भोपाल द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमेें मुख्यातिथि के रूप में जिला युवा कांग्रेस के (शहरी) अध्यक्ष नितिन सिंगला ने शिरकत करके दोनों युवा प्रतिभाओं का मुंह मीठा कराते हुए उनकी जमकर हौंसला अफजाई की। नितिन सिंगला ने कहा कि इन युवाओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर न केवल अपने परिवार का नाम गौरवान्वित किया बल्कि जिले का नाम भी शिखर पर पहुंचाया है और ऐसे युवाओं से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेते हुए आगे बढऩे का संकल्प लेना चाहिए। नितिन सिंगला ने कहा कि आज के युग में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस जरूरत है तो उन प्रतिभाओं को उजागर करने और बेहतर मंच उपलब्ध करवाने की। उन्होंने अनुज नागर व पवन चेची के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह आगे भी इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन कर अपना व जिले का नाम रोशन करते रहे। कार्यक्रम में सुविन्द्र नागर, सुमित खंडेलवाल, बिल्लू चपराना, देवेंद्र भडाना, रोहित खंडेलवाल, अमित खटाना सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।