Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :14 जून। हरियाणा के परिवहन तथा खनन विभाग के कैबीनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा वर्चुअल रैली के दौरान लाइव जुड़े। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने वर्चुअल रैली के बाद जारी बयान में कहा की हरियाणा सरकार की आज रविवार को वर्चुअल संवाद रैली सफल रही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल में रिकार्ड तोड़ कार्य किये है, वही भाजपा के शासन काल में देश के अंदर ऐतेहासिक कार्य किये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 को तोड़कर पूरे देश को एक किया है। यही नहीं राम मंदिर को लेकर सालों से चली आ रही लड़ाई का फैसला भी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज आया है । सालों साल से चली आ रही राम मंदिर निर्माण और धारा 370 जैसी समस्याएं दूर हुई है। कैबीनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार का बोलबाला चरम सीमा पर था। लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व वाली सरकार में प्रदेश से भ्रष्टाचार को दूर किया गया। लोगो को भय मुक्त शासन और प्रशासन दिया है।
मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने बताया कि आज की वर्चुअल रैली में भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया है कि वे एकजुट होकर कोरोना योद्धाओं से कंधे से कंधा मिलाकर चले ताकि देश और प्रदेश से कोरोना जैसी महामारी दूर हो सके।