Faridabad NCR
सरकारी नौकरियों में लिखित परीक्षाओं, इंटरव्यू व अन्य प्रक्रियाओं में हो पूरी पारदर्शिता : जोस मैनुअल नोरोन्हा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 अक्टूबर। पब्लिक सर्विस कमीशन नेशनल स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जोस मैनुअल नोरोन्हा ने कहा कि सरकारी नौकरियों में लगाए जाने वाले अधिकारियों के लिए विभिन्न प्रांतों में पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा लिखित परीक्षाओं, इंटरव्यू सहित तमाम प्रक्रियाओं में पूरी पारदर्शिता की सुनिश्चित के साथ- साथ ही आधुनिक तकनीक के जरिए भी परीक्षाओं का संचालन व अन्य प्रक्रियाओं का संचालन सुनिश्चित हो।
श्री जोस मैनुअल नोरोन्हा आज शनिवार को सूरजकुंड के राजहंस होटल में यूपीएससी सहित 8 प्रांतों के पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैनो की दो दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाओं में लगाए जाने वाले अधिकारियों की लिखित परीक्षा व इंटरव्यू सहित अन्य प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित होने होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रायः देखने में आया कि कई प्रांतों में पेपर लीकेज सहित अन्य परीक्षाओं में बहुत सारी खामियां देखने को मिल रही हैं। ऐसे में देश के सभी प्रांतों के सर्विस कमीशन यह सभी खामियां दूर करना सुनिश्चित करें।
दो दिवसीय कार्यशाला में सरकारी अधिकारियों की नौकरियों में बेहतर पारदर्शिता लाने के लिए विस्तार पूर्वक मंत्रणा की गई।
दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्टैंडिंग कमेटी के चेयरपर्सन एवं गोवा पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन
श्री जोसे मैनुअल नरोन्हा की अध्यक्षता में यह दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन आलोक वर्मा ने आए हुए सभी मेहमानों को बुके भेंट कर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
राष्ट्रीय गीत के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
कार्यशाला में यूपीएससी के चेयरमैन डा. मनोज सोनी, उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन संजय श्रीनैट, आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन एवी रमन रेडी, गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन एमके शकीर, उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन राकेश कुमार, बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन अतुल प्रसाद, अरुणाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन के चेयरमैन नीपो नबम, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन आलोक वर्मा, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्य सुरेंद्र गहलोत, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्य डॉ पवन कुमार मौजूद रहे।