Faridabad NCR
प्ले स्कूल में बच्चों का सर्वागीण विकास होगा : जितेन्द्र यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 01 अप्रैल। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में आंगनवाडी से अपग्रेड हुए 117 प्ले स्कूलों में शुक्रवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई। इसका उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, प्रह्लïादपुर के आंगनवाडी से विधिवत शुभारंभ किया।
इस मौके पर डीसी ने जिला के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे निजी स्कूलों की बजाय सरकार द्वारा शुरू किए गए इन प्ले स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाएं। यहां पर उनके खाने-पीने की व्यवस्था सहित तमाम सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। इन प्ले स्कूल में खेल-खेल में बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा दी जाएगी।
प्ले स्कूल के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त ने सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं अध्यापकों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ये प्ले स्कूल बच्चों के भाषा, बौधिक, सामाजिक व शारीरिक विकास करेंगे।
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने अभिभावकों व बच्चों के साथ बातचीत करते हुए प्ले स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया किया। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि 3-6 साल के बच्चों को प्ले स्कूल में भेजे। डीसी जितेन्द्र यादव ने माताओं एवं महिलाओं को भी स्वाबलंबी बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके कर डेमो क्लासेज में शामिल हुए अभिभावकों ने अपने अनुभव उपायुक्त जितेन्द्र यादव से साँझा करते हुए स्कूल में आने वाले मार्ग को सही करवाने के लिए अनुरोध किया। उपायुक्त ने जल्द से जल्द इस कार्य को करवाने का आश्वाशन दिया। उपायुक्त ने आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा बनाई गई प्ले स्कूल शैक्षणिक सामग्री का निरिक्षण किया।
उपायुक्त ने आईसीडीएस टीम के कार्यो की सराहना करते हुए प्ले स्कूल सुविधा की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्ले स्कूल का शुभारंभ पर महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू शयोराण, मीरा, अनीता गाबा, जिला संयोजक विकल, गीतिका एवं सुपरवाइजर मधु, माया सहित उपस्थित अधिकारियों ने उपायुक्त को पौधा भेंट किया।