Faridabad NCR
बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी : विधायक मूलचंद शर्मा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आर्य विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिकोउत्सव कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद महिलाओं और बेटियों को बांटी सिलाई मशीन विधायक पंo मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ आर्य नगर स्थित आर्य विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिकोउत्सव कार्यक्रम में पहुंचे।
स्कूली बच्चों को पुरस्कार वितरण के दौरान दी भविष्य की शुभकामनाएं, स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब हरियाणा में पढ़ने वाले युवाओ को योग्यता के आधार पर नौकरियों में स्थान मिल रहा है।
भाजपा विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर बल्लभगढ़ के स्थानीय निवासीयों और स्कूल में आए अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी बार विधायक के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा की बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बल्लबगढ़ की जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगा।
तेज गति के साथ डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास कार्यों को चार चांद लगाएगी और बल्लभगढ़ विधानसभा को विकसित बनाने के सपने को पूरा करने का काम किया जाएगा।।
विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने कहा गुरु के ज्ञान से बच्चों का भविष्य संवर रहा है आपकी अपनी भाजपा सरकार में योग्यता के आधार पर बच्चे पढ़कर सरकारी नौकरियों के साथ साथ अच्छे संस्थानों में पहुंचकर अपने माता पिता और गुरु का नाम ऊंचा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह संस्था गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का भी काम करती है।
उन्होंने संस्था के चेयरमैन महेंद्र बोहरा और उनकी पूरी समिति को बधाई दी।
इस मौके पर शिक्षण संस्था द्वारा जरूरतमंद बेटियों और महिलाओं को सिलाई मशीन भी भेंट की। इस मौके पर हरीश,अशोक गुप्ता, हेमंत प्रिंसिपल,मोनिका शर्मा प्राइमरी हेड सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।