Connect with us

Faridabad NCR

बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी : विधायक पं. मूलचंद शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी लोगो की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना उनका फ़र्ज़ है। चुनाव जीतने के बाद अपने धन्यवाद दौरे और विकास कार्यों की सौग़ात देने की इस कड़ी में आज बल्लभगढ़ विधानसभा को एक बार फिर से लगभग 2 करोड़ की लागत से आरएमसी से बनने वाली सड़को की सौग़ात दी है।
विधायक मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर कॉलोनीवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ से तीसरी बार उन्हें विधायक बना कर जो अहसान किया है उसका कर्ज वे बल्लभगढ़ का चौमुखी विकास कराकर उतारने का काम करेगे बल्लभगढ़ के सम्मान की पगड़ी को झुकने नहीं देगें।
विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की बल्लभगढ़ की जनता ने जो भरोसा विश्वास उनके उपर दिखाया है उस पर खरा उतरने का काम करूँगा।

आदर्श नगर की 24 फिट रोड की लगभग 14 गलियों का आरएमसी से निर्माण कार्य की शुरुआत विधायक श्री शर्मा ने स्थानीय निवासियों के हाथ नारियल तुड़वाकर की।
इसके अलावा सुभाष कालोनी में लगभग 16 गलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत कराई बंसल हलवाई की गली से लेकर छज्जूराम रोड तक की ये गलिया बनाई जाएगी ।स्थानीय निवासी काफ़ी दिनों से ख़राब रास्तो से निकलने में परेशानी झेल रहे थे उसी को देखते हुए गलियो का निर्माण कराया जा रहा है।जल्द ही ये आरएमसी से गलिया बनकर तैयार हो जायेगी।

इस मोके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा,कार्यकारी अभियंता नगर निगम ओपी कर्दम,निवर्तमान पार्षद हरप्रसाद गौड़,राकेश गुर्जर,योगेश शर्मा,पारस जैन ,जय प्रकाश मास्टर,बुद्धा सैनी,जितेन्द्र बंसल,दर्शन ठाकुर,सतबीर शर्मा, खेमचंद ,राजबाला शर्मा,बबली प्रधान,शीला शर्मा,संजय शर्मा,कोशल पंडित ,महावीर सैनी,अमित सैनी,महेंद्र वष्णव,गजेंद्र मंडल अध्यक्ष,रिंकू वैष्णव,नंद किशोर,सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com