Faridabad NCR
गली में खेल रहे थे जुआ, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी की टीम ने किया 4 आरोपियो को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सुभाष चौक पर शराब पीकर जुआ खेलने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसकी वजह से स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है। जिससे बच्चो पर बुरा असर पडता है। जिसपर पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा संज्ञान लेते हुए आरोपियो के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। दिए गए निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी प्राभारी की टीम ने तुरंत 4 आरोपियो को सुभाष चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो के खिलाफ थाना सारन में जुआ खेलने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके से काबी आरोपी श्रीदयाल गाँव नंगोला जिला अलिगढ उतर प्रदेश हाल नंगला ईन्कलैव पार्ट -2 , आरोपी जसविन्द्र वासी नंगला ईन्कलैव पार्ट -2, नरेश वासी भडाना चौक सैक्टर 22 और मेवा राम वासी सुभाष चौक नंगला ईन्कलैव पार्ट -2 के रहने वाले है। मौके पर आरोपियो से 720 रुपए बरामद हुए है।
अक्सर युवा मुनाफे के लालच में आकर जुआ खेलता है। पैसे हार जाने पर युवा हारे हुए पैसे की रिकवरी के लिए फिर से खेलता है और फिर हार जाता है। इस प्रकार युवा में जुआ खेलने की कुछ दिन में लत लग जाती है। फिर जुआ खेलने के लिए अपराध करने लगते है। जैसे चोरी, लूट स्नैचिंग इत्यादी। इसे बचाव के लिए अगर आप के आस पास कोई जुआ खेलता हुआ नजर आता है तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 9999150000 के मो० पर या संबंधित थाना को सूचित करे। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।