Faridabad NCR
एनआईटी क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी लड़ रही मेरा चुनाव : नगेंद्र भड़ाना
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से इनेलो-बसपा के संयुक्त प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना ने कहा है कि वह पिछले करीब 20 सालों से एक लायक बेटे की तरह क्षेत्र की सेवा में समर्पित है। पिछले पांच सालों के दौरान विधायक न होने के बावजूद भाजपा सरकार के साथ मिलकर उन्होंने एक जनप्रतिनिधि की तरह क्षेत्र में हरसंभव विकास कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि बेशक भाजपा पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, लेकिन उनकी असली टिकट एनआईटी 86 की जनता है और जनता जनार्दन अपना आर्शीवाद देकर उन्हें इस बार भारी मतों से विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजने का काम करेगी। श्री भड़ाना अपने चुनावी अभियान के तहत सुंदर कालोनी, बाबा मंडी, सारन गांव, संजय एंक्लेव, राजीव कालोनी, जवाहर कालोनी, ललित मंडी, पर्वतीया कालोनी, नंगला एंक्लेव, जीवर नगर आदि में सभाएं संबोधित कर लोगों से अपने पक्ष में मतरुपी समर्थन मांगा। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने नगेंद्र भड़ाना का लोगों ने फूल मालाओं से सम्मान रुपी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि पिछले करीब दो सालों के दौरान उन्होंने एनआईटी क्षेत्र के हर घर पर दस्तक दी है, लोगों की समस्याएं जानी है, लोगों के सुख-दुख में भागेदारी निभाई है, एनआईटी की जनता उनका परिवार है और अब समय आ गया है, जब क्षेत्र के लोग उन्हें आर्शीवाद रुपी मत देकर हरियाणा विधानसभा में भेजे ताकि वह उनकी समस्याओं का जड़मूल से समाधान करवा सके। उन्होंने कहा कि एनआईटी क्षेत्र का समुचित विकास करवाना उनका एकमात्र लक्ष्य है और अपने इस लक्ष्य को वह सभी को साथ लेकर पूरा करेंगे।