Faridabad NCR
भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाएगा मोदी सरकार का यह बजट: भाटिया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की जमकर सरहाना हो रही है, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भाटिया ने इस बजट को देश के विकास में मील का पत्थर बताया है. श्री भाटिया ने कहा कि अब मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत देश आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट देश को विकास के रास्ते पर ले जाने में एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम है. श्री भाटिया ने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा जनहित में ही बजट प्रस्तुत किया है. इस बजट से देश के प्रत्येक नागरिक को बड़ा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के तीसरे कार्यकाल में इस बजट के माध्यम से लोगों को विकास के रास्ते पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं. भाजपा नेता श्री भाटिया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की भी जमकर सराहना की है. श्री भाटिया ने कहा कि निर्मला सीतारमण ने अपनी सूझबूझ से यह बजट आम जनता के हित में बनाया है. जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही काम है . श्री भाटिया ने कहा कि इस बजट में सभी राज्यों को उनके बराबर का हक दिया गया है ताकि वह भी विकास की गति में देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके. श्री भाटिया ने कहा कि आम जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें थी जो की पूरी हो रही है. आने वाली कुछ दिनों में इस बजट के जरिए देश को कई बड़े लाभ मिलेंगे. श्री भाटिया ने कहा कि इस बजट ने साबित कर दिया है कि मोदी सरकार आम जनता के हित में ही काम करती है.