Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त, क्राइम-श्री मुकेश कुमार, पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय-श्री अर्पित जैन, सहायक पुलिस उपायुक्त, क्राइम-श्री अनिल कुमार तथा सभी क्राइम ब्रांच प्रभारियों की संगोष्ठी के दौरान पिछले सप्ताह किए गए कार्यों का ब्यौरा लेते हुए पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह द्वारा कहा गया कि क्राइम ब्रांच सैक्टर 48 में पकड़े गए चोर से पूछताछ के दौरान एक ऐसी चोरी का खुलासा हुआ जिसकी कोई एफआईआर दर्ज नहीं थी।
चोरी एक बुढ़िया के घर में की गई थी। पुलिस द्वारा उस वृद्धा से शिकायत लेकर एफआईआर दर्ज की गई और रिकवर किया गया चोरी का माल उसके हवाले किया गया।
अतः ऐसे कार्यों में बिना डर या हिचकिचाहट के शिकायत कर अभियोग अंकित करवाएँ। इस कमिश्नरेट की पुलिस फरीदाबाद की जनता की सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए वचनबद्ध और तत्पर है।