Connect with us

Faridabad NCR

संत शिरोमणि रविदास के विचार युगों-युगों तक मानव जाति को करते रहेंगे प्रेरित : नयनपाल रावत

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि महान समाज सुधारक संत शिरोमणि पूज्य गुरु रविदास के विचार युगों-युगों तक मानव जाति को प्रेरित करते रहेंगे। संत रविदास जी इंसानियत के संत थे, बराबरी और भाईचारे के संत थे, प्यार मोहब्बत के संत थे। उन्होंने ऊंच नीच,जात पात का जम कर विरोध किया। उनका दिखाया रास्ता ही मानव समाज को खुशहाल बना सकता है। विधायक नयनपाल रावत आज गांव गढख़ेड़ा व मोहना में संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। नयनपाल रावत ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया। वे समता व सदाचार को अत्यंत महत्व देते थे। उन्होंने ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ के माध्यम से आंतरिक पवित्रता व निर्मलता पर बल दिया। संत रविदास ने अपनी रचनाओं में लोक-वाणी का अद्भुत प्रयोग किया, जिसका जनमानस पर अमिट प्रभाव पड़ा। उनकी रचनाएं हमारे साहित्य की अनमोल धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा गाए गए दोहों और पदों से आम जनता का उद्धार हुआ। उन्होंने कहा कि जात-पात आदि से कोसो दूर रहे। संत रविदास ने सदियों से चली आ रही छुआछूत की व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठायी। हमें उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करते हुए उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने संत रविदास भवन के लिए 21 लाख रूपए देने की घोषणा की वहीं गांव के विकास के लिए एक करोड़ की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर विजय लोहिया चेयरमैन जिला परिषद, उपचेयरमैन धरम चौधरी, दानी सरपंच, ब्लाक समिति बल्लभगढ चंद्रपाल, जिला परिषद पार्षद श्वेत स्नेहा, गढखेडा की सरपंच नीलम, अजय डागर गांव जाजरू सरपंच, इंद्राज, ईश्वर सिंह आर्य, नेत्रपाल, विवेक सैनी, प्रेमचंद, विरेंद्र, कृष्ण मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com