Connect with us

Faridabad NCR

कुमारी सैलजा, कृष्णपाल गुर्जर सहित हजारों गणमान्य लोगों ने दी स्व. विद्यावती को श्रद्धांजलि

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर की माता जी स्व. श्रीमती विद्यावती की श्रद्धांजलि सभा रविवार को सेक्टर-16 स्थित किसान भवन में आयोजित की गई। इस दौरान हरियाणा कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा, केंद्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर, विधायक नीरज शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, फिरोजपुर झिरका के विधायक मम्मन खान, विधायक जगबीर सिंह मलिक, विधायक प्रशांत चौधरी,  पूर्व विधायक उदयभान, पं. टेकचंद शर्मा, पूर्व विधायक लहरी सिंह, पूर्व विधायक अतर सिंह भड़ाना, शीशपाल पहलवान, विजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, जेपी नागर, आप पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, पं. योगेश गौड़, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, दया भड़ाना,  योगेश ढींगड़ा, पं. योगेश गौड़, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन ललित भड़ाना, किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राकेश भड़ाना, पराग शर्मा, दामोदार दास गुर्जर, चौ. सोपाल सिंह बुलंदशहर, राजेदं्र सिंह भामला, सुरेंद्र बबली, चुन्नू राजपूत, नीरज गुप्ता, डा. एस.एल. शर्मा, योगेश ढींगड़ा, गौरव ढींगड़ा, बलजीत कौशिक, अनिल कुमार, गुलशन बगगा, डा. तेजपाल शर्मा, विजय कौशिक, रिंकू चंदीला, जाट समाज के महासचिव एचएस मलिक, प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी, भारत अरोड़ा, सीमा जैन,, सुनीता फागना,  अशोक रावल, बाबूलाल रवि, विनय भाटी, संजय सोलंकी, रणवीर चंदीला, टीटू सिंगला, नितिन सिंगला सहित तिगांव क्षेत्र से कई गांवों के पंच-सरपंच, राजनैतिक, शिक्षविद एवं धार्मिक संगठनों के हजारों लोगों ने श्रीमती विद्यावती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नागर परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान कुमारी सैलजा ने स्व. विद्यावती को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जीवन-मरण सृष्टि का नियम है, जिसने इस संसार में जन्म लिया है, उसकी मृत्यु निश्चित है और एक दिन हम सभी को इस संसार से जाना है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है, जो अपने जीवन काल में समाजसेवा एवं परोपकारी कार्याे के लिए सदैव लोगों के दिलों में बस जाते है, श्रीमती विद्यावती भी ऐसी ही परोपकारी आत्माओं में से एक थी, जिन्होंने सदैव समाजसेवा को महत्व दिया और यही कारण है कि आज नागर परिवार राजनीति एवं समाजसेवा में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। कुमारी सैलजा ने पूर्व विधायक ललित नागर की माता श्रीमती विद्यावती को सही मायनों में महिला सशक्तिकरण प्रतिमूर्ति की संज्ञा देते हुए कहा कि श्रीमती विद्यावती महिलाओं के लिए आदर्श है क्योंकि उन्होंने मेवात जैसे क्षेत्र में जन्म लेकर अपने आपको शिक्षित कर उस समय महिलाओं में शिक्षा की अलख जगाई, जब महिलाओं को घूंघट में रहकर ही जीवन बसर करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि आज नागर परिवार उनके पदचिन्हों पर चलते हुए राजनीति व समाजसेवा में अपनी अह्म भागीदारी निभा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी अपने संबोधन में स्व. श्रीमती विद्यावती को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन मेें मां का सबसे उच्च स्थान होता है तथा मां ही सबसे पहली गुरू होती है, जो बच्चों संस्कारवान बना समाज में श्रेष्ठ स्थान दिलाती है, इसी का परिणाम है कि आज नागर परिवार समाजसेवा व राजनीति में फरीदाबाद ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी अलग स्थान बना चुका है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com