Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 अप्रैल टीम विजय प्रताप का राशन वितरण अभियान तेजी से जारी है, लगातार दो हफते से बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के हजारों परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। इसी क्रम को जारी रखते हुए कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने जो क्षेत्र की जनता से वादा किया है, उसे पूरा करेेंगे। क्षेत्र में किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। शनिवार को इसी कड़ी में टीम विजय प्रताप ने नवादा कॉलोनी में 350, नेहरू कॉलोनी, दयालनगर में 250 लोगों को खाना वितरित किया। इसके अतिरिक्त टीम के सदस्यों ने एनआईटी, दयाल नगर एवं ओल्ड फरीदाबाद में लगभग 100 परिवारों को राशन भिजवाया। टीम के सदस्य सुल्ली, मनोज भड़ाना, मयन भड़ाना, राहुल सरदाना आदि ने मिलकर लोगों को राशन पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, मॉस्क लगाने की विशेषकर अपील की और कहा कि जब तक यह बीमारी का प्रकोप है, अपने घरों में रहने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को घर-घर जाकर राशन पहुंचाया जा रहा है, इसलिए लोगों को घरों से बाहर निकलने की कोई आवश्यकता नहीं है। विजय प्रताप ने कहा कि सरकार ने बीमारी का प्रकोप देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का विचार किया है, जिसके चलते लोगों की समस्या और बढ़ सकती है। इस दौरान उन्होंने लोगों को अपने घरों में रहने और पूर्ति सावधानियां बरतने की भी सलाह दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी टीम को भी सोशल डिस्टेंस, मॉस्क एवं सैनीटाइजर का लगातार प्रयोग करते रहने की सलाह दी।