Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि साइबर थाना NIT में सेक्टर-21 A वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 20 सितम्बर 2024 को उसके पास एक कॉल आया जिसमें उसकी बेटी के पास ड्रग्स होने की बात कहीं और जिसके ऐवज में उससे ठगों ने 64,000/-रू ऐठ लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए बजरंगी व विश्वजीत वासी गांव गोडीह, जिला शेखपुरा, बिहार व रामप्रीत पासवान वासी गांव हरीपुर, जिला नालंदा बिहार को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि विश्वजीत ने अपने भाई बजरंगी की खाता खुलवाकर रामप्रीत को दिया था और इसने इस खाता को आगे दे दिया था। आरोपी बंजरगी के खाता में ठगी के 64,000/-रू आये थे।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।