Views: 1
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : थाना छायंसा में यशोदा वासी गांव मौजपुर ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका पति सुरेश व गांव का ही एक व्यक्ति सत्ती दोनों भेड़ बकरी चराते हैं। जिनकी आपस में कहासुनी हुई थी, जिसकी रंजिश रखते हुए सत्ती ने उसके पति को धमकी दी थी। 1 सितंबर की रात जब उसका पति सुरेश अपने प्लॉट में सो रहा था तो सत्ती वासी मौजपुर द्वारा भेजे गए तीन लड़कों ने उसके पति के साथ मारपीट की और घायल कर दिया। जिस शिकायत पर थाना छायंसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना छायंसा की टीम ने कार्रवाई करते हुए अतर सिंह उर्फ सत्ती (52) वासी गांव मौजपुर फरीदाबाद, नितेश (25) व दीपक (20) वासी गांव अटाली फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अतर सिंह उर्फ सत्ती व शिकायतकर्ता की किसी बात को लेकर आपसी बहस हुई थी, जिसकी रंजिश रखते हुए सत्ती ने अपने जानकारी को शिकायतकर्ता के सोने की जगह दिखाई, जिनके द्वारा 1 सितंबर की रात को शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।
आऱोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।