Views: 8
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि सेक्टर-2, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसने फोन पे के माध्यम से मैट्रों कार्ड का रिचार्ज किया था लेकिन कार्ड में रिचार्ज नहीं हुआ। जिसके लिए उसने गूगल से मैट्रो कस्टमर केयर के नम्बर सर्च करके बात की। जिसके बाद उसके पास अलग अलग नम्बरों से फोन व मैसेज आने लगे और फिर उन्होंने एक मैसेज कोड को उससे अपने पास भिजवा लिया। फिर उसके खाता से विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से 2,36,499 रुपये कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आसिफ कुरैशी (21) वासी जबलपुर, म.प्र., आमिर खान (24) वासी गोटेगांव जिला नरसिहँ पुर म.प्र. व तंजीर अहमद कुरैशी (22) वासी मोतीनाला, जबलपुर, म.प्र. को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आशिफ कुरैशी व आमिर खान ठगों के लिए खाता उपल्बध करवाते थे और इन्होंने की तजीर का खाता लेकर आगे ठगों को दिया जिसके खाता में ठगी के 2,31,499/-रू आये थे। आसिफ रेहडी लगाने का काम करता है, आमीर की मीट की दुकान है वही तंजीर भैसों की खरीद बेच का काम करता है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।