Connect with us

Faridabad NCR

नशीले मादक पदार्थो के कारोबार में लम्बे समय से संलिप्त 3 आरोपियो को जनहित मे बिना एफआईआर के किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 04 नवंबर, सरकार के आदेश व पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नशे के कारोबार में लंबे समय से संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 नशा तस्करों को पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज गया है।

पिट यानी पीआईटी (प्रिवेंशन ऑफ़ इलिसिट ट्रैफकिंग) एनडीपीएस एक्ट 1988 उन गंभीर नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों पर लगाया जाता है जो लगातार उस अपराध में शामिल पाए जाते हैं. यह उन अपराधियों के खिलाफ लगाया जाता है जिनका जेल में बंद किया जाना बेहद जरूरी हो जाता है। नशा समाज और स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक है। जिसकी वजह से समाज में काफी घर बर्बाद हो चुके है। नशा किसी भी समाज को बर्बादी की तरफ ले जाता है और युवाओं की ऊर्जा को नकारात्मक दिशा में लगाकर उनके भविष्य को अंधकार में डाल देता है। युवा नशा की लत लगने पर नशे की पूर्ती के लिए क्राइम का रास्ता अपना लेते है। जिसमें मुख्य भूमिका नशा बेचने वालो की होती है। इसी के लिए सरकार द्वारा प्रीवेंटिव एक्शन के तहत नशा तस्कर को बिना मुकदमा दर्ज किए कभी भी जेल भेजा जा सकता है। जनहित में उक्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपीया आसमा खातून के खिलाफ सेक्टर-30 थाने में 7 मुकदमा दर्ज हैं, आरोपी महिला पिछले करीब 4 वर्ष से नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त है। आरोपी जगदीश के खिलाफ सराय ख्वाजा में 4 मामले दर्ज है, आरोपी पिछले करीब 5 वर्ष से नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त है, व आरोपी पाल सिंह के खिलाफ पल्ला थाने में एनडीपीएस के 3 मुकदमे दर्ज है। आरोपी पिछले करीब 3 वर्ष से नशा तस्करी की धाराओं में संलिप्त है। आरोपियो के सभी के मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन है परंतु ये आरोपी अदालत से जमानत पर जेल से बाहर आकर फिर से नशा तस्करी का काम करते है जोकि जमानत के प्रावधानों के विरुद्ध है क्योंकि जमानत के दौरान आरोपी को सख्त हिदायत दी गई थी कि वह फिर से नशा तस्करी नहीं करेगा परंतु आरोपी अपनी आदतों से बाज नहीं आता और फिर से नशा तस्करी करना शुरू कर देता है। अब आरोपी को PIT एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है यदि आरोपी को डिटेन नहीं किया जाता तो वह फिर से नशा तस्करी की वारदातों को अंजाम देता। समाज को नशा से बिगाडने वालो का स्थान जेल में है।

नशीले पदार्थ के व्यापार में संलिप्त अन्य आदतन आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है। ये आदतन अपराधी पुलिस के रडार पर है उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई कर भेजा जाएगा जेल। युवाओं को नशे की लत में धकेलने वाले समाज के दुश्मन नशा तस्करों को बक्शा नहीं जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर श्री राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी नवीन नगर टीम ने आरोपी पाल सिंह को ईस्माईलपुर से, आरोपी जगदीश को थाना सराय ख्वाजा की पुलिस टीम ने संतोष नगर सराय ख्वाजा से तथा थाना सेक्टर-30 की पुलिस टीम ने आरोपी महिल आसमान खातून को एत्मादपुर पुल से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com