Faridabad NCR
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सौजन्य से फरीदाबाद में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27 अगस्त। गणेश महोत्सव पर फरीदाबाद में तीन दिवसीय महोत्सव का प्रथम दिन धूमधाम, श्रद्धा, उमंग एवं आनंद के साथ संपन्न हुआ। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री तथा फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में फरीदाबाद के लोगों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर गणेश जी की पूजा-अर्चना की। तीन दिवसीय गणेश महोत्सव के पहले दिन स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, उद्योग जगत के बड़े नाम और संत समाज की विशेष उपस्थिति रही।
बुधवार को सेक्टर-11 स्थित हनुमान, शक्ति और शनि मंदिर से भगवान गणपति की शोभायात्रा प्रारंभ हुई। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल सहित पूरे गोयल परिवार ने बप्पा की मूर्ति को शोभायात्रा के साथ पूजन स्थल, सेक्टर-12 लॉन एंड बैंक्वेट में लाकर स्वस्तिवाचन, मंत्रोच्चार और पूर्ण विधि-विधान से गणेश जी की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न कराई।
प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत अग्नि अखाड़ा के सचिव स्वामी संपूर्णानंद ब्रह्मचारी जी, सिद्धदाता आश्रम के पीठाधीश्वर पुरुषोत्तमाचार्य जी एवं वृंदावन के अनंत वीर दास जी महाराज इस गणेश महोत्सव में विशेष रूप से उपस्थित हुए।
संपूर्णानंद महाराज ने आयोजन की सराहना करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को नीति और सदाचार पर चलते हुए हरियाणा के विकास का पहिया आगे बढ़ाने वाला बताया। अन्य संतों ने भी कहा कि विपुल गोयल द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव का पुण्य लाभ सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त होता है।
गणेश महोत्सव के अवसर पर बृजवासी ब्रदर्स के भजन कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया। वहीं, अर्थवा बैंड के नए भक्ति गीतों ने भी महोत्सव के वातावरण को और अधिक दिव्य एवं भव्य बना दिया।
इस दिन कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल एवं उनकी धर्मपत्नी पल्लवी गोयल के सौजन्य से गुरु जी का सत्संग भी आयोजित हुआ।
गणेश महोत्सव के प्रथम दिन शाम के अंतिम भक्ति आयोजन के रूप में स्वस्ति मेहुल की विशेष प्रस्तुति होगी, जिसके लिए फरीदाबाद के लोग अत्यंत उत्साहित नज़र आए।