Connect with us

Faridabad NCR

9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से : डीसी विक्रम सिंह

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 जून। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत काल में बुधवार 14 जून, 2023 से 16 जून, 2023 तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। जहां मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी / कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, एन०सी०सी० कैडेट, स्काउट कैडेट, नेहरू युवा केन्द्र स्टाफ एवं इच्छुक जन साधारण को योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह प्रशिक्षण सम्बन्धित जिला के आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों तथा खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।

बता दें कि ‘9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के ट्रेनिंग शिविर 14 से 16 जून तक प्रातः 6:00बजे से 7:30बजे स्थानीय सेक्टर -12 खेल परिसर में आयोजित किया जा रहा है। वहीं 19 जून, 2023 को प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक सभी जिलों में मुख्य कार्यक्रम के लिए पायलट रिहर्सल होगी और जिला स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा योग-मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्कूल, कॉलेज, गुरुकुल, विश्वविद्यालय, जन साधारण, योग संस्थान, पुलिस पर्सनल. एन0सी0सी0 कैडेट, एन०एस०एस०, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट्स और गाइड्स हिस्सा लेंगें। स्कूली बच्चे अपने हाथ में योगा स्लोगन के बैनर / तख्ती लेकर चलेंगें। योगा मैराथन आयोजन हेतू मार्ग जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया जाएगा। आगामी 21 जून, 2023 समय प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन सभी जिलों में जिला स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। जिसमें सभी जिला उपायुक्त एवं जिला आयुर्वेदिक अधिकारी कार्यक्रम के संयोजक होगें। प्रातकाल के कार्यक्रम के उपरान्त जिला उपायुक्त, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला खेलकूद अधिकारी सेमिनार एंव वर्कशॉप का आयोजन भी करेंगें।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com