Faridabad NCR
विद्यालयों में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, छात्रों में योग के प्रति बढ़ी जागरूकता

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 मई। आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। इसी क्रम में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की पहल पर 26 से 28 मई तक जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। तीन दिवसीय विशेष योग अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से सशक्त बनाना था। कार्यक्रम का संचालन आयुष योग सहायकों की देखरेख में किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न योगासनों, प्राणायाम, ध्यान विधियों एवं जीवनशैली से जुड़े स्वास्थ्यवर्धक अभ्यासों की जानकारी दी।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. मोनिषा लांबा ने बताया की इन 3 दिनों में योग सहायकों द्वारा योग प्रशिक्षण कराया गया। यह आयोजन योग को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम है और विभिन्न विभागों की सहभागिता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवनशैली और प्रतिस्पर्धा के दबाव के चलते आज विद्यार्थियों को मानसिक तनाव, एकाग्रता की कमी, थकान और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, योग की नियमितता, और समग्र कल्याण की भावना विकसित करना है। तीन दिवसीय योग कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भागीदारी उत्साहजनक रही। बच्चों ने पूरे मनोयोग से योग सीखा और अभ्यास किया।