Faridabad NCR
कंत दर्शन दरबार के द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 मई। वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए देश में पिछले दो माह से लागू तालाबंदी के बीच जरूरतमंदों व एवं गरीब लोगों की मदद के लिए आश्रम कंत दर्शन दरबार के अनुयायी तत्परता से जुटे हुए हैं। अनुयायी गत 24 मार्च से निरंतर संतों के गुरुद्वारे के पास लंगर चलाये हुए हैं तथा दिन के समय इस गर्मी के मौसम में लोगों को मीठा पानी पिला रहे हैं।
उक्त जानकारी देते हुए आश्रम के प्रधान चरणजीत सिंह ‘चन्नी’ ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हमने बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा की अनुमति उपरांत यह लोक भलाई का कार्य आरंभ किया। इसमें मुख्य रूप से दास चंद्रमोहन बजाज, दास अमित खरबंदा, दास विक्रांत, दास नवीन, दास जसविंदर सिंह बेदी, दास नीतू, दास सतीश भाटिया, दास स्वाति व दास राकेश का बड़ा योगदान है। ये सेवादार लंगर बनाते व बांटते समय सभी एहतियात तथा सावधानियां बरतते हुए श्रद्धा और प्रेम भावना के साथ यह पुण्य कार्य करते हैं। इसके अलावा विभिन्न जरूरतमंद परिवारों को राशन के पैकेट भी वितरित किए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की दैनिक जरूरत को देखते हुए घरों में जाकर राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। गुरु महाराज कंत जी की लोकभलाई की राह पर चलते हुए इन सेवादारों ने अपनी सेवा से एक उदाहरण सबके सामने पेश किया है। जब गुरु महाराज कंत जी को इन दासों के नेक कार्यों का पता चला तो उन्होंने भी आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस कार्य से अधिक से अधिक लोगों की सहायता करें और सतगुरु के चरणों में विनती है कि संसार से यह मुश्किल घड़ी जल्द से जल्द समाप्त हो।