Connect with us

Faridabad NCR

भाजपा सरकार में अनदेखी का शिकार बन रहा तिगांव क्षेत्र : ललित नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तिगांव क्षेत्र में टूटी सडक़ें व व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेसी नेता ललित नागर द्वारा निकाली जा रही पैदल पदयात्रा के बाद अब उन्होंने भाजपा सरकार के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को कुंभकर्णीय नींद से जगाने के लिए अब धरना-प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार को गांव फज्जूपुर से कौराली तक जाने वाली टूटी सडक़ व आसपास के गांवों में मूलभूत सुविधाओं की कमी झेल रहे ग्रामीणों के साथ फज्जूपुर खादर में धरना प्रदर्शन किया। यह धरना पूर्व विधायक ललित नागर के नेतृत्व में दिया गया, जो कि करीब तीन घण्टे तक चला, जिसमें आसपास के गांवों के लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर भाजपा सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज करवाया। धरने में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि वर्ष 2019 में तिगांव क्षेत्र से भाजपा का जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद वह एक वर्ष तक चुप रहे लेकिन भाजपा विधायक द्वारा क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं किया गया, मजबूरन उन्हें क्षेत्र में सडक़ों पर उतरकर पैदल पदयात्रा निकालनी पड़ी और अब धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। श्री नागर ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तिगांव क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को हल करवाने में विधायक महोदय पूरी तरह से असफल साबित हो रहे है और दूसरे क्षेत्रों में जनसंवाद करके मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे है, लेकिन जनता विधायक जी को आने वाले चुनावों में सच्चाई का आइना दिखाने का काम करेगी। ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार और जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र को महत्व नहीं दे रहे, लेकिन यह जान ले कि जिस तरफ इन गांवों का झुकाव होता है, जीत उसी की होती है और भाजपा को आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। धरने के दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक ललित नागर को अपनी समस्याओं के बारे में बताया कि सरकार की अनदेखी के चलते यह क्षेत्र विकास के मामले में आज कोसों पीछे छूट गया है। वर्षाे से कौराली से फज्जूपुर खादर, अरुआ रोड को उखाड़ कर फैंक दिया गया, जिसे आज तक नहीं बनाया गया, जिसके चलते हजारों ग्रामीणों को प्रतिदिन आवाजाही में भारी परेशानियां पेश आती है, लेकिन किसी भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं पिछले कुछ समय पहले फज्जूपुर में यमुना पर पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई माह तक धरना दिया था, इस धरने को झूठे आश्वासन देकर खत्म करवा दिया, लेकिन आज तक यमुना पर पुल नहीं बना।  उन्होंने बताया कि मंझावली से अरुआ, चांदपुर, मोहना, छांयसा तक चार लाइन रोड बनवाने का वायदा सरकार द्वारा किया गया था, लेकिन आज तक इसे पूरा नहीं किया गया। वहीं इस एरिया के गांवों की तहसील तिगांव नजदीक पड़ती है, जिसे दूसरे इलाकों में जोड़ दिया, जिसके चलते लोगो को अपने कामों के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते है, जिससे उनके समय व धन दोनों की हानि होती है। लोगों ने बताया कि पिछले दिनों यमुना का जलस्तर बढऩे के चलते बाढ़ आई थी, जिससे अमीपुर, चीरसी, मंझावली, शाहजहांपुर, अरुआ-मोठूका, गांवों की फसल बर्बाद हो गई थी, पीडि़त किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला। इतना ही नहीं बल्कि किसानों को बिजली मीटर कनेक्शन की राशि जमा किए पांच-पांच साल बीत गए, आज तक उन्हें ट्यूबवैलों के कनेक्शन नहीं मिले। इस सरकार में किसानों को यूरिया व खाद की कमी झेलनी पड़ती है और जैसे तैसे वह फसलें बोते है और जब उन्हें बेचने का समय आता है तो मंडी में उचित मुआवजा तक नहीं मिला। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि वह इन समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से मिलकर इनका निराकरण करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने भाजपा सरकार व जनप्रतिनिधियों को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही तिगांव क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ बड़ा जनांदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर कांग्रेसी जगजीत शर्मा, संजय कौशिक चेयरमैन, नानक चंद, वीरेंद्र भाटी सरपंच, कमल चंदीला, दलवीर शर्मा, मास्टर बच्चों सिंह, शिवकुमार, विनय भाटी, राम अवतार भाटी, सचिन नगर मेंबर, रूपेश मेंबर, वीरू नगर, मास्टर चंद्रपाल, एडवोकेट इंद्र भाटी, संजय नंबरदार, रामकुमार भारद्वाज, मनोज नगर, बिशन मेंबर सहित अनेकों गांवों के मौजिज लोग मौजूद थे। 

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com